Skip to main content

महान कलाकारों के हवाले से

The persistence of Memory by Salvador Dali

1: व्यक्ति अपने दिमाग से पेंट करता है अपने हाथों से नहीं.

--माइकलैंजिलो 


2:  एक महान कलाकार हमेशा अपने समय से आगे या पीछे होता है.
--जॉर्ज एडवर्ड मूर

 

3:तस्वीर एक कविता है
 जिसके शब्द नहीं.
-- होरेस

 

4: एक चित्र हज़ार शब्दों के     बराबर होता है.
 --नेपोलियन बोनापार्ट

 

5:एक मूर्तिकार चीजों को आकार देने में रुचि रखता है, एक कवि शब्दों में और एक संगीतकार ध्वनि में.
--हेनरी मूर 


6: एक कलाकृति एक अद्वितीय स्वभाव का अद्वितीय परिणाम है.
--ऑस्कार वाइल्ड 


7: एक लेखक को अपने आँखों से लिखना चाहिए और एक चित्रकार को अपने कानो से चित्रकारी करनी चाहिए.
--गैरत्रुद स्टेन 


 8:विज्ञापन बीसवीं सदी की केव आर्ट हैं .
--मार्शल मैकलुहान 


9:सभी कलाएं प्रकृति की नक़ल हैं.
-- लुसिअस अन्निअस सेनिसा 


 10:  एक कलाकार को उसकी मेहनत के लिए पैसे नहीं मिलते बल्कि उसकी दूरदृष्टि के लिए मिलते हैं.
--जेम्स विस्लर 


 11: एक कला कार सचमुच कभी अपना काम ख़तम नहीं करता, वो बस उसको छोड़ देता है.
 --पॉल वैलेरी 


12: कला या तो साहित्यिक चोरी है या फिर एक क्रांति.
-- पॉल गौगइन 


13: कला कोई वास्तु नहीं ; यह एक तरीका है.
--ऐल्बर्ट हब्बार्ड 


 14: कला ही बिना घर छोड़े भाग जाने का एकमात्र तरीका है.
 --त्वयला थार्प 


 15: कला कुरूप चीजों को जन्म देती है जो समय के साथ खूबसूरत होती जाती हैं. वहीँ दूसरी तरफ, फैशन खूबसूरत चीजों को जन्म देता है जो समय के साथ कुरूप होती जाती हैं.
-- जीन कोक्टे 


16:ऐसे कलाकार जो हर चीज में पूर्णता चाहते हैं, वो इसे किसी भी चीज में नही पा पाते.
गौसटैव फ्लौबेर्ट 


 17: काम से कलाकार जाना जाता है.
-- जीन डी ला फोंटेन 


18:खुद को गलतियाँ करने देना रचनात्मकता है. ये जानना कि कौन सी गलतियों को रखना है ; कला है.
 --स्कॉट एडम्स 


19:  एक सच्चा कलाकार भी हमेशा कला का निर्माण नहीं करता
--कैरोल ओ’ कौन्कार
 
20: सभी कलाकार पहले नौसिखिया थे.
--रल्प वाल्डो एमर्सन 


 21:हर एक निर्माता अपनी अंतर्दृष्टि और परम अभिव्यक्ति के बीच एक अंतर होने की पीड़ा अनुभव करता है.
-- आइजैक बैशेविस सिंगर 


 22:एक अच्छा चित्रकार हमेशा वो पेंट करता है जो वो है.
-- जैक्सन पोल्लोक 


 23: फाइन आर्ट वो है जिसमे व्यक्ति का हाथ,दिमाग और दिल एक साथ काम करते हैं --जॉन रस्किन 


24: महान कला की शुरुआत वहां होती है जहाँ प्रकृति का अंत होता है.
--मार्क चैगैल

 

25: मैं चीजों को पेंट नहीं करता. मैं बस उनके बीच के अंतर को पेंट करता हूँ.
-- हेनरी मतिस्से

 

 26: मैं रोचक नहीं होना चाहता . मैं अच्छा होना चाहता हूँ .
-- लुड मिस वें डर रोहे

 

 27: मैंने पाया है कि जो चीजें मैं रंगों और आकृतियों के माध्यम से कह सकता हूँ वो और किसी तरह से नहीं कह सकता .
-- जोर्जिया ओ’ केफे

Comments

Popular posts from this blog

आपबीती

हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहाँ दम था. मेरी हड्डी वहाँ टूटी, जहाँ हॉस्पिटल बन्द था.  मुझे जिस एम्बुलेन्स में डाला, उसका पेट्रोल ख़त्म था. मुझे रिक्शे में इसलिए बैठाया, क्योंकि उसका किराया कम था. मुझे डॉक्टरोंने उठाया, नर्सों में कहाँ दम था.  मुझे जिस बेड पर लेटाया, उसके नीचे बम था. मुझे तो बम से उड़ाया, गोली में कहाँ दम था.  मुझे सड़क में दफनाया क्योंकि कब्रिस्तान में  जश्न था।  हिजडे़ वो नहीं जो साडी़ पहनकर ताली बजाते घूमते रहते है ,  हिजडे़ वो है जो सरकार के पक्षपाती  गलत निर्णय का विरोध करने के बजाय ताली बजाते है ।  नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना, अगर काम पड़े तो याद करना, मुझे तो आदत है आपको याद करने की, अगर हिचकी आए तो माफ़ करना....... दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है  कभी दूर तो कभी क़रीब होते है।  दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है...... लड़की की हल्की सी मुस्कुराहट को प्यार का एहसास समझ लेते है ये वही लोग है साहेब,  जो शौचालय को विकास समझ लेते है। ...

व्यथा

लाइट्स,,,, कैमरा,,,,, ऐक्शन,,,, और वो शुरू हो जाता है.. कभी सोचा है ,,वो कलाकार जो टीवी के ज़रिए लोगों के ड्रॉइंग रूम.. बेडरूम,, यहां तक कि आपके  दिलों तक पहुंच जाते हैं... हंसते हुए.. गाते हुए.. नाचते हुए,  सबका मनोरंजन करते रहते हैं.. बिना थके.. बिना रुके.. बिना शिकायत करे..बिना नियम के,, दिन हो या रात लगातार शूटिंग करते हैं.. पर अब तो सब बंद है.. अब शूटिंग नहीं हो रही.. जानते हैं अब वो सब क्या कर रहे हैं,,? अब डर रहे हैं.. उनके चेहरे से हंसी गायब है.. गाने की हिम्मत नहीं हो रही.. पैर थिरकने की बजाए सुन्न पड़े हैं.. आगे क्या होगा.. ? ज़िंदा कैसे रहेंगे..? दूध का बिल.. महीने का राशन.. घर का किराया.. बिजली का बिल.. गैस का बिल.. बच्चों की फ़ीस...और भी ढेर सारी ज़िम्मेदारियों का क्या होगा ,,,? वो डरा हुआ है ,,,,क्यों,,,? क्यूंकि उसकी  भी एक सामान्य इंसान जैसी ज़रूरतें होती हैं..। आप कहेंगे कि डर कैसा.. शूटिंग शुरू होगी तो सब सामान्य हो जाएगा.. और लोगों के काम भी तो बंद हैं.. वो लोग भी अपने ऑफिस.. अपनी दुकान.. अपनी फैक्टरी खुलने का इंतजार कर रहे हैं.. जैसे ही सब खुलेगा.. काम ...

हैमलेट

जीना है या मरना है ! अब तय करना है! शाबाशी किसमे है? किस्मत के तीरों के आघातों को भीतर -भीतर सहते जाना या संकट के तूफानों से लोहा लेना और विरोध करके  समाप्त  उनको कर देना, और समाप्त खुद भी हो जाना? मर जाना, सो जाना, और फिर कभी न जगना! और सोकर मानो ये कहना, सब सिरदर्दो और सब मुसीबतों से, जो मानव के सिर पर टूटा करती, हमने छुट्टी पा ली। इस प्रकार का शांत समापन कौन नही दिल से चाहेगा? मर जाना-सोना-सो जाना! लेकिन शायद स्वप्न देखना! अरे यहीं पर तो कांटा है जब हम इस माटी के चोले को तज देंगे, मृत्यु गोद मे जब सोएंगे, तब क्या- क्या सपने देखेंगे! अरे वही तो हमे रोकते! इनके ही भय से तो दुनिया इतने लंबे जीवन का संत्रास झेलती, वरना सहता कौन? समय के कर्कश कोड़े, जुल्म ज़ालिमों का घमंड घन घमंडियो का, पीर प्यार के तिरस्कार की, टालमटोली कचहरियों की, गुस्ताख़ी कुर्सीशाही की और घुड़कियाँ, जो नालायक लायक लोगो को देते हैं, जबकि  एक नंगी कटार से  वो सब झगड़ो से  छुटकारा पा सकता था। कौन भार ढोता? जीवन का जुआ खींचता? करता -- अपना खून -पसीना  रात दिन एक--- किसी तरह का  अगर न मरने पर...