Skip to main content

कोरोना



कोरोना वायरस

मेहरबान कदरदान साहिबान
चीन का मर्ज़,
यूरोप का सिरदर्द
इटली की बीमारी,
अमेरिका में महामारी,
फ्रांस में गिर रही लाशें,
स्पेन में रुक रही साँसे,
भारत में भी सुगबुगाहट
चेहरों पर  फैली  मृत मुस्कुराहट
बढ़ती ही जाती है

बढ़ती है वेदना।
कर्फ्यू की घोषणा
खत्म हर आज़ादी ।
वही- वही सूचना ।
प्लेन, बस  या ट्रेन
आना जाना  सब बैन

घर पर रहो कैद ।
बाहर निकलना अवैध ।

सड़के वीरान  । गालियां सुनसान
बंद हुए बाज़ार ,बंद सब दुकान
मंदिरो में ताले,  मस्जिदों में अज़ान।

मेहरबान, कदरदान, साहिबान,
 गौर फरमाइएगा--
कलाकार का कोई माई बाप नही होता
इनके मरने  से कोई पाप नही होता।
और जनता तो आपको पता ही है
मेहनत कश होती है-
पांच साल में एक बार वोट भी देती है।
देश के कंधों पर  बड़ा ही बोझ है।
सब कुछ फ्री मिले ऐसी इनकी सोच है।
देश के मुंह पर  पड़ा ये तमाचा है
फक्त दाम पाने को  कहाँ कहाँ नाचा है।
विकास के नारों पर जमी ये धूल है
मज़बूत इरादों के शव के फूल है । 
ये जीते जी मृतकों में शामिल हैं
इन्हें भी मौत विरासत में हासिल है।

और ये गरीब साले, हरामी, नाली के कीड़े
मना करने पर भी झोपड़ों से निकल पड़े ।
गाड़ी नही मिली तो पैदल ही चल पड़े।
पर मरे को मारना आसान भी नही
बेदम सी काया  में जान ही नही
हालांकि लाठिया बरसाई गई है।
अंग्रेजो की याद दिलाई गई है
स्वास्थ्य में गिरावट आती ही नही
इनके जीने की उम्मीद जाती ही नही
न पीते है पानी न खाते हैं खाना
ऐसा भी पैसा किसलिए कमाना ।
पलायन करती आबादी का भयंकर  रेलम पेल
मुर्दो की  मौत का अंतिम ये खेल ।
देखिए देखिए मुख्यमंत्री जी डरिएगा नही ।
 आप तो अमर हैं कभी मरियेगा नही।
सत्तर साल से यही तो मरती आई है।
आपके किये का यही तो भरती आई है।
इनके चेहरे को गौर से देखो।
पस्त होता स्वाभिमान
धुंधलाता अरमान
खाली करो मकान। 
उठाओ सब सामान ।
भागो भागो बचाओ जान।
कौआ लेकर भाग रहा तुम्हारे दोनो कान।

मेहरबान कदरदान साहिबान
मंत्री जी अगले चुनाव में नई जनता चुन लेंगे।
फायदे की फसल वो खुद ही बुन लेंगे।
दुनिया है  माया,मिट्टी की काया ।
आईने में दिखती कोरोना की छाया ।
परेशान लोग , दुर्लभ संयोग।
जनता स्तब्ध-  पीट रही थाली
बाकी बचे दे रहे मोदी को गाली ।।

Comments

Popular posts from this blog

Waiting for quinowin

जबसे होश संभाला है मुझे  पिताजी के इतना करीब रहने का मौका कभी नही मिला जितना कि पिछले पांच छः महीने  से मिला है। वैसे भी हमारा रिश्ता साजन फ़िल्म के कादर खान और सलमान भाई वाला बिल्कुल नही है। शेर के सामने बकरी वाला  है। पर  जबसे कोरोना का संकट आया है वो काफी पोजेटिव रहते हैं और मेरे कहानी में दिलचस्पी को देखते हुए प्रोटोकॉल तोड़कर रोज कुछ न कुछ सुनाते रहते हैं । कभी मुहावरा फेंक देते हैं तो कभी इमरजेंसी के  किस्से सुनाने लगते है। बेचारे करे भी तो क्या बंद कमरे में और तो कोई मिल नही  रहा जिससे वो कुछ बतिया सके। मेरे साथ उन्हें भी कैद मिल गई है । दीवाली के बाद किसी कारण से घर गया था वापसी में मम्मी पापा भी आ गए और तब से यहां फंसे हुए हैं ।  रोज शाम को पापा जी पुराने किस्से सुनाते रहते है।    कभी सिमरिया में गंगा पर राजेंद्र पल बनने की कहानी कि जब नेहरू जी पुल का उद्घाटन करने आये थे तब कैसी भगदड़ मची थी और कितने लोग उस भीषण गर्मी में पानी के बिना मर गए थे ।  इतनी भीड़ थी कि पानी ब्लैक में बिक रहा था फिर पुल बनने का दुष्परिणाम-  गंगा की धार मुड़ गई थी और रास्ता छोड़ दिया था , सरकार ने उस बारे मे

घोस्ट राइटर

               शहरों में बारिश  त्योहार की तरह प्रवेश लेता है लोग उसका जश्न मनाते हैं । गर्मी खत्म हो जाती है हल्की हलकी बारिश होती रहती है ऐसे में शराब का लुत्फ मिल जाये तो ज़िन्दगी जन्नत हो जाती है। ऐसे समय मे ही वो यहां आया था । उसका परिवार दूर किसी गांव में रहता था । और उनसे उसका संपर्क लगभग टूट  गया था। वो बहुत कम बार अपने गांव गया था और उसकी स्मृतियां भी कोई खास सुखद नही थी।  पिता प्रॉपर्टी डीलिंग में बेशुमार पैसा कमाते थे। ये अपने पिता से कुछ भी पूछता तो वो पूछते कितने पैसे चाहिए बता दे बाकी सवालों का जवाब देने का मेरे पास वक्त नही है। और दारू या पैसे के नशे में मां की जबरदस्त पिटाई करते थे। उसकी मां बहुत खूबसूरत थी ।वो आठ दस साल का था जब उसके पिता जी मां को पीट रहे थे इसने दारू की बोतल से बाप का सर तोड़ दिया था और सारे पैसे फेंक कर देहरादून चला आया। फिर जब एक बार उसे मां की बहुत याद आई तो वो वापस अल्मोड़ा गया पर अपनी मां से मिल नही पाया शायद पिता की पिटाई से वो चल बसी थी । उसने एकाकी जीवन जिया था ज़िंदा रहने के लिए उसे काफी संघर्ष और जद्दोजहद  से गुजरना पड़ा था ।  उसने

क्वारंटाइन

आप इतनी बुजुर्ग हैं, इसके बाद भी आपने घर से चोरों को कैसे भगाया? दादी ने हंसते हुए कहा- ऐसा हुआ कि मैं नीचे हॉल में सोई थी। चोर खिड़की से घर में घुसे। उन्होंने मुझे लात मारकर उठाया। मैं उठी, लेकिन हड़बड़ाई नहीं। चोरों ने पूछा, माल कहां रखा है? तिजोरी किधर है? घर के बाकी मेंबर कहां सोएं हैं? मैंने बिना देर किए तुरंत कहा, सभी पैसा, जेवर लेकर खेत में बने फॉर्म हाउस में रहने गए हैं बेटा। मैं घर में अकेली हूं।  और हां, जाते समय साबुन से हाथ धोकर जाना। कोरोना होने के कारण मुझे यहां क्वारंटाइन किया गया है।