मेरा दोस्त फिल्मे देखता देखता अब हथियार रखने में ज्यादा दिलचस्पी रखने लगा । में जब गांव आया तो मेरी माँ ने बताया कि अब उससे मत मिलना वो ट्रेन में डकैती करने लगा है और कुछ दिन जेल रहकर भी आया है । नक्सली बन गया है मुझे अपने दोस्त पर पूरा भरोसा था कि उसके जैसा डरपोक आदमी ऐसा कुछ कर ही नही सकता।
नक्सलवाद का जन्म पूर्वी भारत के ग्रामीण भागों में स्थानीय स्तर पर विकास की कमी और गरीबी के खिलाफ एक विद्रोह के रूप में हुई। 'नक्सल' शब्द का नाम पश्चिम बंगाल राज्य के नक्सलबाड़ी नामक गाँव से पड़ा है, जहाँ ये आंदोलन खड़ा हुआ था। नक्सलियों को वामपंथी कट्टरपंथी कम्युनिस्ट माना जाता है जो माओवादी विचारधारा से प्रेरित चारु मजूमदार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में हुए विभाजन के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी और लेनिनवादी) का गठन किया। प्रारंभ में आंदोलन का केंद्र पश्चिम बंगाल था। और पहला हमला बंगाल के नक्सलबाड़ी गांव में हुआ इसके बाद, यह भारत के कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) जैसे भूमिगत समूहों की गतिविधियों के माध्यम से छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे ग्रामीण मध्य और पूर्वी भारत के कम विकसित क्षेत्रों में फैल गया।
जारी----
Comments
Post a Comment