Skip to main content

थियेटर(कविता)विश्व रंगमंच दिवस


पर्दा खुलता है
मंच पर अभिनेता आता है।

Theatre  ज़िंदाबाद!!
थियेटर आर्ट है
थियेटर ज्ञान का भंडार है
थियेटर सिगरेट का धुआं है
थियेटर भोजन में नमक जैसा है
थियेटर चेहरे पर चमक जैसा है

थियेटर खूब खा के बोला गया बस है
थियेटर जाग के बदला गया करवट है
थियेटर प्यास बुझाता है
थियेटर जीना सिखाता है

थियेटर कोयल की कूक है
थियेटर दिल मे उठी हूक है

थियेटर नन्ही सी चिड़िया है
थियेटर फिल्मो में जाने का जरिया है
थियेटर समंदर है
थियेटर हम सबके  अंदर है

 थियेटर व्यापार है
थियेटर सब भाषाओ के पार है

थियेटर ज़ुल्मो सितम के खिलाफ आवाज बनकर आता है
थियेटर लूम्पेन के मन मे विश्वास जागता है
थियेटर सत्ता के गले की फांस है
थियेटर चट्टान पर उग आई घास है

थियेटर पहला प्यार है
थियेटर गर्लफ़्रेंड का इंतज़ार है
थियेटर दिल की धड़कन जैसा है
थियेटर प्रेमिका के पहले चुम्बन जैसा है

थियेटर दोस्ती के लिए बढ़ा हुआ  हाथ है
थियेटर भाई बहन का विश्वास है
थियेटर बच्चे का दूध बनकर आता है ।
थियेटर अंधेरे में भी राह बताता है

थियेटर  महान ग्रीक ट्रैजिडी है
थियेटर शेक्सपीरियन कॉमेडी है
थियेटर थ्योरी ऑफ एलिनेशन है
थियेटर की लाखों डेफिनेशन है

थियेटर खूब थका डालता है
थियेटर दिमाग पका डालता है
थियेटर सर्वहारा का हथियार है
थियेटर ईश्वर का अवतार है

थियेटर करना विकट है
थियेटर 200 रुपये का टिकट है
थियेटर व्यक्तिगत कमजोरी है
थियेटर एकदम जरूरी है।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आपबीती

हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहाँ दम था. मेरी हड्डी वहाँ टूटी, जहाँ हॉस्पिटल बन्द था.  मुझे जिस एम्बुलेन्स में डाला, उसका पेट्रोल ख़त्म था. मुझे रिक्शे में इसलिए बैठाया, क्योंकि उसका किराया कम था. मुझे डॉक्टरोंने उठाया, नर्सों में कहाँ दम था.  मुझे जिस बेड पर लेटाया, उसके नीचे बम था. मुझे तो बम से उड़ाया, गोली में कहाँ दम था.  मुझे सड़क में दफनाया क्योंकि कब्रिस्तान में  जश्न था।  हिजडे़ वो नहीं जो साडी़ पहनकर ताली बजाते घूमते रहते है ,  हिजडे़ वो है जो सरकार के पक्षपाती  गलत निर्णय का विरोध करने के बजाय ताली बजाते है ।  नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना, अगर काम पड़े तो याद करना, मुझे तो आदत है आपको याद करने की, अगर हिचकी आए तो माफ़ करना....... दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है  कभी दूर तो कभी क़रीब होते है।  दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है...... लड़की की हल्की सी मुस्कुराहट को प्यार का एहसास समझ लेते है ये वही लोग है साहेब,  जो शौचालय को विकास समझ लेते है। ...

Waiting for quinowin

जबसे होश संभाला है मुझे  पिताजी के इतना करीब रहने का मौका कभी नही मिला जितना कि पिछले पांच छः महीने  से मिला है। वैसे भी हमारा रिश्ता साजन फ़िल्म के कादर खान और सलमान भाई वाला बिल्कुल नही है। शेर के सामने बकरी वाला  है। पर  जबसे कोरोना का संकट आया है वो काफी पोजेटिव रहते हैं और मेरे कहानी में दिलचस्पी को देखते हुए प्रोटोकॉल तोड़कर रोज कुछ न कुछ सुनाते रहते हैं । कभी मुहावरा फेंक देते हैं तो कभी इमरजेंसी के  किस्से सुनाने लगते है। बेचारे करे भी तो क्या बंद कमरे में और तो कोई मिल नही  रहा जिससे वो कुछ बतिया सके। मेरे साथ उन्हें भी कैद मिल गई है । दीवाली के बाद किसी कारण से घर गया था वापसी में मम्मी पापा भी आ गए और तब से यहां फंसे हुए हैं ।  रोज शाम को पापा जी पुराने किस्से सुनाते रहते है।    कभी सिमरिया में गंगा पर राजेंद्र पल बनने की कहानी कि जब नेहरू जी पुल का उद्घाटन करने आये थे तब कैसी भगदड़ मची थी और कितने लोग उस भीषण गर्मी में पानी के बिना मर गए थे ।  इतनी भीड़ थी कि पानी ब्लैक में बिक रहा था फिर पुल बनने का दुष्परिणाम-  गंगा की धार...

शॉर्टफिल्म

http://dl.dropbox.com/u/7807663/Ram%20Naam%20Satya%20%28G%29/AVSEQ01.डट  मेरी फिल्म राम नाम सत्य है । https://youtu.be/I3gC1R5U-94