Skip to main content

थियेटर(कविता)विश्व रंगमंच दिवस


पर्दा खुलता है
मंच पर अभिनेता आता है।

Theatre  ज़िंदाबाद!!
थियेटर आर्ट है
थियेटर ज्ञान का भंडार है
थियेटर सिगरेट का धुआं है
थियेटर भोजन में नमक जैसा है
थियेटर चेहरे पर चमक जैसा है

थियेटर खूब खा के बोला गया बस है
थियेटर जाग के बदला गया करवट है
थियेटर प्यास बुझाता है
थियेटर जीना सिखाता है

थियेटर कोयल की कूक है
थियेटर दिल मे उठी हूक है

थियेटर नन्ही सी चिड़िया है
थियेटर फिल्मो में जाने का जरिया है
थियेटर समंदर है
थियेटर हम सबके  अंदर है

 थियेटर व्यापार है
थियेटर सब भाषाओ के पार है

थियेटर ज़ुल्मो सितम के खिलाफ आवाज बनकर आता है
थियेटर लूम्पेन के मन मे विश्वास जागता है
थियेटर सत्ता के गले की फांस है
थियेटर चट्टान पर उग आई घास है

थियेटर पहला प्यार है
थियेटर गर्लफ़्रेंड का इंतज़ार है
थियेटर दिल की धड़कन जैसा है
थियेटर प्रेमिका के पहले चुम्बन जैसा है

थियेटर दोस्ती के लिए बढ़ा हुआ  हाथ है
थियेटर भाई बहन का विश्वास है
थियेटर बच्चे का दूध बनकर आता है ।
थियेटर अंधेरे में भी राह बताता है

थियेटर  महान ग्रीक ट्रैजिडी है
थियेटर शेक्सपीरियन कॉमेडी है
थियेटर थ्योरी ऑफ एलिनेशन है
थियेटर की लाखों डेफिनेशन है

थियेटर खूब थका डालता है
थियेटर दिमाग पका डालता है
थियेटर सर्वहारा का हथियार है
थियेटर ईश्वर का अवतार है

थियेटर करना विकट है
थियेटर 200 रुपये का टिकट है
थियेटर व्यक्तिगत कमजोरी है
थियेटर एकदम जरूरी है।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Waiting for quinowin

जबसे होश संभाला है मुझे  पिताजी के इतना करीब रहने का मौका कभी नही मिला जितना कि पिछले पांच छः महीने  से मिला है। वैसे भी हमारा रिश्ता साजन फ़िल्म के कादर खान और सलमान भाई वाला बिल्कुल नही है। शेर के सामने बकरी वाला  है। पर  जबसे कोरोना का संकट आया है वो काफी पोजेटिव रहते हैं और मेरे कहानी में दिलचस्पी को देखते हुए प्रोटोकॉल तोड़कर रोज कुछ न कुछ सुनाते रहते हैं । कभी मुहावरा फेंक देते हैं तो कभी इमरजेंसी के  किस्से सुनाने लगते है। बेचारे करे भी तो क्या बंद कमरे में और तो कोई मिल नही  रहा जिससे वो कुछ बतिया सके। मेरे साथ उन्हें भी कैद मिल गई है । दीवाली के बाद किसी कारण से घर गया था वापसी में मम्मी पापा भी आ गए और तब से यहां फंसे हुए हैं ।  रोज शाम को पापा जी पुराने किस्से सुनाते रहते है।    कभी सिमरिया में गंगा पर राजेंद्र पल बनने की कहानी कि जब नेहरू जी पुल का उद्घाटन करने आये थे तब कैसी भगदड़ मची थी और कितने लोग उस भीषण गर्मी में पानी के बिना मर गए थे ।  इतनी भीड़ थी कि पानी ब्लैक में बिक रहा था फिर पुल बनने का दुष्परिणाम-  गंगा की धार मुड़ गई थी और रास्ता छोड़ दिया था , सरकार ने उस बारे मे

व्यथा

लाइट्स,,,, कैमरा,,,,, ऐक्शन,,,, और वो शुरू हो जाता है.. कभी सोचा है ,,वो कलाकार जो टीवी के ज़रिए लोगों के ड्रॉइंग रूम.. बेडरूम,, यहां तक कि आपके  दिलों तक पहुंच जाते हैं... हंसते हुए.. गाते हुए.. नाचते हुए,  सबका मनोरंजन करते रहते हैं.. बिना थके.. बिना रुके.. बिना शिकायत करे..बिना नियम के,, दिन हो या रात लगातार शूटिंग करते हैं.. पर अब तो सब बंद है.. अब शूटिंग नहीं हो रही.. जानते हैं अब वो सब क्या कर रहे हैं,,? अब डर रहे हैं.. उनके चेहरे से हंसी गायब है.. गाने की हिम्मत नहीं हो रही.. पैर थिरकने की बजाए सुन्न पड़े हैं.. आगे क्या होगा.. ? ज़िंदा कैसे रहेंगे..? दूध का बिल.. महीने का राशन.. घर का किराया.. बिजली का बिल.. गैस का बिल.. बच्चों की फ़ीस...और भी ढेर सारी ज़िम्मेदारियों का क्या होगा ,,,? वो डरा हुआ है ,,,,क्यों,,,? क्यूंकि उसकी  भी एक सामान्य इंसान जैसी ज़रूरतें होती हैं..। आप कहेंगे कि डर कैसा.. शूटिंग शुरू होगी तो सब सामान्य हो जाएगा.. और लोगों के काम भी तो बंद हैं.. वो लोग भी अपने ऑफिस.. अपनी दुकान.. अपनी फैक्टरी खुलने का इंतजार कर रहे हैं.. जैसे ही सब खुलेगा.. काम शुरू होगा.. पै

क्वारंटाइन

आप इतनी बुजुर्ग हैं, इसके बाद भी आपने घर से चोरों को कैसे भगाया? दादी ने हंसते हुए कहा- ऐसा हुआ कि मैं नीचे हॉल में सोई थी। चोर खिड़की से घर में घुसे। उन्होंने मुझे लात मारकर उठाया। मैं उठी, लेकिन हड़बड़ाई नहीं। चोरों ने पूछा, माल कहां रखा है? तिजोरी किधर है? घर के बाकी मेंबर कहां सोएं हैं? मैंने बिना देर किए तुरंत कहा, सभी पैसा, जेवर लेकर खेत में बने फॉर्म हाउस में रहने गए हैं बेटा। मैं घर में अकेली हूं।  और हां, जाते समय साबुन से हाथ धोकर जाना। कोरोना होने के कारण मुझे यहां क्वारंटाइन किया गया है।