एक सपने की मौत पर
इरफान खान से अच्छे से तिग्मांशु धूलिया जी के यहां मिला था उनको एक कहानी सुनानी थी। उनके खास मित्र Rajesh Abhoy ने उनका नंबर दिया था और मेरे बारे में उन्हें बताया था ।इरफान भाई ने वही बुला लिया कि तिशु के आफिस आ रहा हूँ आजा वही सुन लेंगे। उस दुबले पतले आदमी में कुछ ऐसा सम्मोहन था कि मैं गूंगा बन गया। ईश्वर की लाख तपस्या करो पर जब वो सामने आ जाये तो ज़बान बंद पड़ ही जाती है हासिल फ़िल्म मैंने 12 बार देखी थी और तभी से उनकी एक्टिंग का दीवाना हो गया था। मैंने उनके साथ ऐक्टिंग करने की इच्छा जताई थी ।लाइफ ऑफ पाय की चर्चा चली फिर वही इधर उधर की सुनाते रहे। बोले सुनने आया है कि सुनाने। मैंने बड़ी मुश्किल से थोड़ा बहुत सुनाया। कहानी बिहार के ऊपर थी और उन्हें पसंद आई थी खास तौर पर फ़िल्म का Title उन्हें पसंद आया था Song of the death. उन्होंने दो तीन बार दुहराया इतने में टिशू सर का अस्सिस्टेंट Hemendra Dandotia
उन्हें बुलाने आ गया। आफिस के बाहर भीड़ लग गई थी इरफान भाई ने जल्दी से अपनी सेक्रेटरी और पर्सनल अस्सिस्टेंट का नंबर देते हुए टच में रहने बोला था। फिर दुबारा उनके दर्शन नही हो पाए। 2018 में ऐमेज़ॉन की वेब सीरीज गोरमिंट में एक photographer का रोल मिला था मैंने उन्हें फ़ोन पर बताया था कि सर आपके साथ काम मिल गया है। उन्होंने बोला कि हां चंडीगढ़ में शूटिंग होगी वही जम के काम करना है। मैंने उन्हें सुनाने के लिए स्क्रिप्ट भी बैग में डाल लिया था। सुबह 8 बजे की फ्लाइट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से थी । वहाँ कोई अनाउंसमेंट नही होती है मैं इंतज़ार में बैठा रह गया और फ्लाइट मिस हो गई। मुझे जब इस बात का एहसास हुआ तो परेशान हो गया एयरलाइंस के स्टाफ ने दूसरी टिकट बुक कराने के लिए बोला। फिर मैंने Samarendra Singh को फोन किया कि ऐसा हो गया है तुम जल्दी से पैसे भेजो । ऐसे मौकों पर संकट मोचन की भूमिका वही निभाता है। पैसे ट्रांसफर होते ही मैंने दूसरी टिकट निकाल ली ।और जैसे ही फ्लाइट में चढ़ा । OML के प्रोडक्शन कंट्रोलर पवन जैम का फ़ोन आ गया कि आप कहाँ हो । मुझे लगा सच्चाई बता देनी चाहिए कहा कि सुबह की फ्लाइट मिस हो गई है अभी 12 बजे की फ्लाइट में चढ़ा हूँ ।उसने कहा अब आने की कोई जरूरत नही है आप लौट जाओ मैंने पूछा क्यो उसने बताया कि Irrfan sir की तबियत खराब हो गई है । जो लोग जहां है वही से उनको लौटा रहा हूँ। अब शूटिंग नही होगी। मुझे लगा शायद मुझे फ्लाइट मिस होने की वजह से अब नखरे कर रहा है। काश ऐसा ही होता । उसने मुझे बड़ी मुश्किल से चंडीगढ़ आने से रोका। फिर इरफान भाई लंदन चले गए और अपने आप को सबसे दूर कर लिया । आज जब वो मुम्बई के अस्पताल में नही रहे।
विडंबना देखिए उनके अंतिम दर्शन करने भी नही जा सकते । स्टार तो स्टार ही होता है अपने फैंस को मरने पर भी दर्शन नही देने वाला अलग ही स्टार होता है। अलविदा इरफान । आप जैसा और कोई नही हुआ और न होगा। आप नही है ये यकीन करने में समय लगेगा।
श्रद्धान्जलि 🙏🙏🙏
इरफान खान से अच्छे से तिग्मांशु धूलिया जी के यहां मिला था उनको एक कहानी सुनानी थी। उनके खास मित्र Rajesh Abhoy ने उनका नंबर दिया था और मेरे बारे में उन्हें बताया था ।इरफान भाई ने वही बुला लिया कि तिशु के आफिस आ रहा हूँ आजा वही सुन लेंगे। उस दुबले पतले आदमी में कुछ ऐसा सम्मोहन था कि मैं गूंगा बन गया। ईश्वर की लाख तपस्या करो पर जब वो सामने आ जाये तो ज़बान बंद पड़ ही जाती है हासिल फ़िल्म मैंने 12 बार देखी थी और तभी से उनकी एक्टिंग का दीवाना हो गया था। मैंने उनके साथ ऐक्टिंग करने की इच्छा जताई थी ।लाइफ ऑफ पाय की चर्चा चली फिर वही इधर उधर की सुनाते रहे। बोले सुनने आया है कि सुनाने। मैंने बड़ी मुश्किल से थोड़ा बहुत सुनाया। कहानी बिहार के ऊपर थी और उन्हें पसंद आई थी खास तौर पर फ़िल्म का Title उन्हें पसंद आया था Song of the death. उन्होंने दो तीन बार दुहराया इतने में टिशू सर का अस्सिस्टेंट Hemendra Dandotia
उन्हें बुलाने आ गया। आफिस के बाहर भीड़ लग गई थी इरफान भाई ने जल्दी से अपनी सेक्रेटरी और पर्सनल अस्सिस्टेंट का नंबर देते हुए टच में रहने बोला था। फिर दुबारा उनके दर्शन नही हो पाए। 2018 में ऐमेज़ॉन की वेब सीरीज गोरमिंट में एक photographer का रोल मिला था मैंने उन्हें फ़ोन पर बताया था कि सर आपके साथ काम मिल गया है। उन्होंने बोला कि हां चंडीगढ़ में शूटिंग होगी वही जम के काम करना है। मैंने उन्हें सुनाने के लिए स्क्रिप्ट भी बैग में डाल लिया था। सुबह 8 बजे की फ्लाइट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से थी । वहाँ कोई अनाउंसमेंट नही होती है मैं इंतज़ार में बैठा रह गया और फ्लाइट मिस हो गई। मुझे जब इस बात का एहसास हुआ तो परेशान हो गया एयरलाइंस के स्टाफ ने दूसरी टिकट बुक कराने के लिए बोला। फिर मैंने Samarendra Singh को फोन किया कि ऐसा हो गया है तुम जल्दी से पैसे भेजो । ऐसे मौकों पर संकट मोचन की भूमिका वही निभाता है। पैसे ट्रांसफर होते ही मैंने दूसरी टिकट निकाल ली ।और जैसे ही फ्लाइट में चढ़ा । OML के प्रोडक्शन कंट्रोलर पवन जैम का फ़ोन आ गया कि आप कहाँ हो । मुझे लगा सच्चाई बता देनी चाहिए कहा कि सुबह की फ्लाइट मिस हो गई है अभी 12 बजे की फ्लाइट में चढ़ा हूँ ।उसने कहा अब आने की कोई जरूरत नही है आप लौट जाओ मैंने पूछा क्यो उसने बताया कि Irrfan sir की तबियत खराब हो गई है । जो लोग जहां है वही से उनको लौटा रहा हूँ। अब शूटिंग नही होगी। मुझे लगा शायद मुझे फ्लाइट मिस होने की वजह से अब नखरे कर रहा है। काश ऐसा ही होता । उसने मुझे बड़ी मुश्किल से चंडीगढ़ आने से रोका। फिर इरफान भाई लंदन चले गए और अपने आप को सबसे दूर कर लिया । आज जब वो मुम्बई के अस्पताल में नही रहे।
विडंबना देखिए उनके अंतिम दर्शन करने भी नही जा सकते । स्टार तो स्टार ही होता है अपने फैंस को मरने पर भी दर्शन नही देने वाला अलग ही स्टार होता है। अलविदा इरफान । आप जैसा और कोई नही हुआ और न होगा। आप नही है ये यकीन करने में समय लगेगा।
श्रद्धान्जलि 🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment