Skip to main content

जॉनी भाई



मुंबई नया- नया आया था और जुहु के यूनिटी कंपाउंड में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहता था एक दिन सुबह सुबह शोर सुनकर आंख खुली सब लोग मुझे बिस्तर छोड़ के खड़े हो जाने कह रहे थे  आँख खुली तो देखा  मेरे बिस्तर पर जॉनी लीवर बैठे हुए हैं और मुझे थपथपा रहे हैं मैं नमस्ते करना चाहा कि फिर  एहसास हुआ कि मैं तो बिना कपड़ों के सोया हुआ हूँ इसीलिए दोबारा आँख बंद कर ली चादर  सिर तक  ओढ़ के सो गया  लोग मुझे गाली दे रहे थे बट जॉनी भाई बोल रहे थे नहीं नहीं सोने दे सोने दे  रातभर  काम करके आया है थक गया है बहुत अच्छा लड़का है। और मुझे थपकी देकर सुलाने लगे। मैं खुद को लानत भेजता  चुपचाप लेटा रहा। फिर वो नीचे शूटिंग करने चले गए। तब जाकर मैंने फटाफट दुगुने  कपडे पहने और थोड़े समय बाद जब शॉट ख़त्म हुआ उनसे जाकर मिला और बताया कि मैं  वही हूँ जिसके बिस्तर पर आप अभी आकर बैठे थे। उन्होंने दुबारा शाबासी दी और पूछा हॉटल में काम करते है  बोले नहीं सर  actor हूँ    दिल्ली से आया हूँ  आपके साथ काम मिले न मिले एक पिक्चर ही खिच जाए। उन्होंने तुरंत स्वीकृति दी मेरे photographer   दोस्त M K जो मेरे साथ ही रहता था  ने  ये तस्वीर निकाली । फिर बड़े जल्द ही एक फिल्म  जॉनी भाइ के साथ मिली फिर उनको सब सुनाया की क्यों नहीं उठा था  । एक महीने का ,schedule था बहुत मज़ा आया भोर और पुणे के पास ।   फिल्म थी थकान पर अभी तक रिलीज नहीं हुई है ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Waiting for quinowin

जबसे होश संभाला है मुझे  पिताजी के इतना करीब रहने का मौका कभी नही मिला जितना कि पिछले पांच छः महीने  से मिला है। वैसे भी हमारा रिश्ता साजन फ़िल्म के कादर खान और सलमान भाई वाला बिल्कुल नही है। शेर के सामने बकरी वाला  है। पर  जबसे कोरोना का संकट आया है वो काफी पोजेटिव रहते हैं और मेरे कहानी में दिलचस्पी को देखते हुए प्रोटोकॉल तोड़कर रोज कुछ न कुछ सुनाते रहते हैं । कभी मुहावरा फेंक देते हैं तो कभी इमरजेंसी के  किस्से सुनाने लगते है। बेचारे करे भी तो क्या बंद कमरे में और तो कोई मिल नही  रहा जिससे वो कुछ बतिया सके। मेरे साथ उन्हें भी कैद मिल गई है । दीवाली के बाद किसी कारण से घर गया था वापसी में मम्मी पापा भी आ गए और तब से यहां फंसे हुए हैं ।  रोज शाम को पापा जी पुराने किस्से सुनाते रहते है।    कभी सिमरिया में गंगा पर राजेंद्र पल बनने की कहानी कि जब नेहरू जी पुल का उद्घाटन करने आये थे तब कैसी भगदड़ मची थी और कितने लोग उस भीषण गर्मी में पानी के बिना मर गए थे ।  इतनी भीड़ थी कि पानी ब्लैक में बिक रहा था फिर पुल बनने का दुष्परिणाम-  गंगा की धार मुड़ गई थी और रास्ता छोड़ दिया था , सरकार ने उस बारे मे

व्यथा

लाइट्स,,,, कैमरा,,,,, ऐक्शन,,,, और वो शुरू हो जाता है.. कभी सोचा है ,,वो कलाकार जो टीवी के ज़रिए लोगों के ड्रॉइंग रूम.. बेडरूम,, यहां तक कि आपके  दिलों तक पहुंच जाते हैं... हंसते हुए.. गाते हुए.. नाचते हुए,  सबका मनोरंजन करते रहते हैं.. बिना थके.. बिना रुके.. बिना शिकायत करे..बिना नियम के,, दिन हो या रात लगातार शूटिंग करते हैं.. पर अब तो सब बंद है.. अब शूटिंग नहीं हो रही.. जानते हैं अब वो सब क्या कर रहे हैं,,? अब डर रहे हैं.. उनके चेहरे से हंसी गायब है.. गाने की हिम्मत नहीं हो रही.. पैर थिरकने की बजाए सुन्न पड़े हैं.. आगे क्या होगा.. ? ज़िंदा कैसे रहेंगे..? दूध का बिल.. महीने का राशन.. घर का किराया.. बिजली का बिल.. गैस का बिल.. बच्चों की फ़ीस...और भी ढेर सारी ज़िम्मेदारियों का क्या होगा ,,,? वो डरा हुआ है ,,,,क्यों,,,? क्यूंकि उसकी  भी एक सामान्य इंसान जैसी ज़रूरतें होती हैं..। आप कहेंगे कि डर कैसा.. शूटिंग शुरू होगी तो सब सामान्य हो जाएगा.. और लोगों के काम भी तो बंद हैं.. वो लोग भी अपने ऑफिस.. अपनी दुकान.. अपनी फैक्टरी खुलने का इंतजार कर रहे हैं.. जैसे ही सब खुलेगा.. काम शुरू होगा.. पै

क्वारंटाइन

आप इतनी बुजुर्ग हैं, इसके बाद भी आपने घर से चोरों को कैसे भगाया? दादी ने हंसते हुए कहा- ऐसा हुआ कि मैं नीचे हॉल में सोई थी। चोर खिड़की से घर में घुसे। उन्होंने मुझे लात मारकर उठाया। मैं उठी, लेकिन हड़बड़ाई नहीं। चोरों ने पूछा, माल कहां रखा है? तिजोरी किधर है? घर के बाकी मेंबर कहां सोएं हैं? मैंने बिना देर किए तुरंत कहा, सभी पैसा, जेवर लेकर खेत में बने फॉर्म हाउस में रहने गए हैं बेटा। मैं घर में अकेली हूं।  और हां, जाते समय साबुन से हाथ धोकर जाना। कोरोना होने के कारण मुझे यहां क्वारंटाइन किया गया है।